भारत-चीन तनाव पर संजय राउत बोले- कब मिलेगा चीन को करारा जवाब
नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच तनाव जारी है. ऐसे में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay-Raut) का बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी आप शूर और योद्धा हो. आपके नेतृत्व में देश चीन से बदला लेगा.’
राउत ने कहा, ‘चीन के मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जवाब?, बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते हैं. हमने क्या किया? चीन के कितने जवान मारे गए? चीन हमारी जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधानमंत्री मोदी इस संघर्ष की घड़ी में देश आपके साथ है लेकिन सच क्या है? बोलो..कुछ तो बोलो. देश सच जानना चाहता है. जय हिंद!’
बता दें कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए. इन सैनिकों में एक कर्नल रैंक के अधिकारी भी थे. सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीनी पक्ष को भी नुकसान पहुंचा है.