भारत छोड़िए, पाकिस्तान में 1 तोला सोने के दाम सुनेंगे तो हक्के-बक्के रह जाएंगे…
अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी से वैश्विक बाजार में पैदा हुई अनिश्चतता के बीच पीली धातु के दाम आसमान छू चुके हैं. खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव पैदा होने के बाद भारत के वायदा बाजार में दो लगातार दिनों में सोने के भाव में 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा का उछाल आया, जबकि हाजिर बाजार में पीली धातु 42 हजारी बन गई है. लेकिन इस वक्त पाकिस्तान के सर्राफा बाजार में सोने के जो दाम क्या चल रहे हैं, उन्हें सुनकर आप चौंक जरूर जाएंगे.
जी जहां, दरअसल पाकिस्तान में इस वक्त प्रति तोला सोना 93 रुपये के पार हैं. पाकिस्तान में 06 जनवरी, 2020 को प्रति तोला सोने के दाम 93,400 रुपये थे, जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत 80,075 रुपये थी.
पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में भी अलग-अलग समय में सोने की दरें भिन्न होती हैं. कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, फैसलाबाद और क्वेटा सहित विभिन्न शहरों में बीते सोमवर को सोने के दाम कुछ इस प्रकार थे…
पाकिस्तान में 06 जनवरी, 2020 को प्रति तोला सोने के दाम 93,400 रुपये थे… फोटो साभार- geo.tv