भारत ने किया SMART परीक्षण, चीन-पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन


नई दिल्ली. एक ऐतिहासिक मिशन के तहत भारत (India) ने अपने हाइब्रिड वेपन SMART (Supersonic Missile assisted release of Torpedo) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया.

डीआरडीओ की मुहिम को कामयाबी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने ट्वीट करके रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को मिली कामयाबी की जानकारी देते हुए कहा कि ‘नई ताकत हासिल होने के बाद अब एंटी-सबमरीन वारफेयर के दौरान भारत की सुरक्षा और मजबूत हो गई है. रक्षा मंत्री ने मिशन को मिली कामयाबी के लिए डीआरडीओ (Defence Research and Development Organisation) और अन्य सहयोगियों को कामयाबी की बधाई देते हुए उनकी तारीफ की.

यह एक हाइब्रिड हथियार प्रणाली है जहां दो अलग हथियारों की क्षमताओं को एक हथियार प्रणाली के तौर पर विकसित किया जाता है. इससे उनकी क्षमता बढ़ जाती है. नया हथियार, पहले के वेपंस की क्षमता और रफ्तार की तुलना में अत्याधुनिक है.

स्मार्ट (SMART) एक सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है जिसका मध्यम-भार वाला टारपीडो, पेलोड के रूप में अटैच है. इसी के साथ इसे सुपरसोनिक एंटी-सबमरीन मिसाइल के रूप में काम करने वाला अत्याधुनिक हथियार के तौर पर जाना जाता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!