भारत माता इंग्लिश मीडियम स्कूल में यातायात पर कार्यशाला

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा स्कूलों में यातायात शिक्षा के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) इरफान उल रहीम खान ने बताया कि इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर कार्यालय से 70 शासकीय/अर्ध शासकीय स्कूलों के लिए समय सारणी प्राप्त की गई है, इस क्रम में दिनांक 06/08/2019 को दोपहर 12:00 बजे से यातायात कार्यशाला का आयोजन भारत माता इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित की गई ,जिसमें शाला प्राचार्य एवं सभी शिक्षिकाओं एवं शाला स्टाफ की उपस्थिति में 398 छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी, सड़क में चलने के नियम, वाहन चलाने के नियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की जानकारी , जिला रोड सेफ्टी सेल के सहा0 उपनिरीक्षक उमा शंकर पांडे एवं प्र0आरक्षक राकेश तिवारी एवं आरक्षक डाकेश्वर साहू द्वारा दी गई। साथ ही कार्यशाला में उपस्थित सभी को यातायात नियमों के पालन किए जाने संबंधी शपथ भी दिलाई गई ,कार्यशाला के समापन अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों के पालन करने संबंधी शपथ दिलाई गई। दिनांक 07 अगस्त 2019 को इसी क्रम में यातायात कार्यशाला का आयोजन दोपहर 12:00 बजे से दपुर रेलवे मिक्सड इंग्लिश मीडियम स्कूल बिलासपुर में किया जाएगा।