भारत में पहली बार होगा ज्वाइंट वॉर गेम, जैसलमेर में 8 देशों के बीच होगी टक्कर

जैसलमेर. भारतीय सेना देश में पहली बार ज्वाइंट वॉर गेम एक्सरसाइज का आयोजन करने जा रही है. इस ज्वाइंट वार गेम एक्सरसाइज का आयोजन जैसलमेर में होगा. इस एक्सरसाइज में कुल 8 देश भाग लेने वाले हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जैसलमेर में आयोजित होने वाले वॉर गेम एक्सरसाइज में भाग लेने वाले देशों में बेलारूस, रूस, चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, अर्मेनिया शामिल हैं. इस सभी देशों के प्रतिभागी जैसलमेर पहुंच चुके हैं.
उन्होंने बताया कि सूडान के प्रतिभागी सदस्य एक अगस्त को जैसलमेर पहुंच जाएंगे. उल्लेखनीय है कि जैसलमेर पहुंचने के बाद भारतीय सेना के अधिकारियों ने इन सभी देशों के प्रतिभागियों का स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 6 अगस्त से 14 अगस्त के बीच आयोजित होगी. इस एक्सरसाइज में रूस और चीन के प्रतिभागी विशेष रूप से हिस्सा ले रहे हैं.