October 30, 2020
भारत में मोबाइल फोन बना Entertainment, News का Platform के लिए तीसरा Screen पर्दा बना : अतुल सचदेवा, Telecom Expert
इंडिया में मोबाइल स्मार्टफोन वह करोड़ों लोग यूज कर रहे हैं स्मार्टफोन 4G फोन का भी यूज कर रहे हैं इंटरनेट द्वारा इन से मनोरंजन एंटरटेनमेंट प्रोग्राम भी News, Social media द्वारा ऐसे प्रोग्राम लोग हजारों की संख्या में मोबाइल फोन द्वारा और स्मार्टफोन द्वारा देखते हैं मोबाइल फोन द्वारा उन्हें इंटरनेट से मनोरंजन प्रोग्राम News और यूट्यूब पर फिल्में देखते हैं और मनोरंजन करते हैं इसे देखने वाले की संख्या लाखों और करोड़ों में। भारत में टीवी ब्रॉडकास्ट चैनलों के बाद भारत में स्मार्टफोन मोबाइल द्वारा बनकर तीसरा पर्दा मनोरंजन का सामने आया है इंटरनेट से और ऐड विज्ञापन की दुनिया में मनोरंजन एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बड़ा Platform निकलकर भारत की मनोरंजन जगत में स्मार्टफोन तीसरा प्रदा बनकर सामने आया है। भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी है और आईटी कंपनियों को एक बहुत बढ़िया ऐप बनाना चाहिए मोबाइल सर्विस कंपनियों को भी आगे आना पड़ेगा वह अपने ग्राहकों को इस प्रकार की ऐप उपलब्ध करा सकें मैंने कई Social media स्टारों को देखा था और जिस प्रकार अपनी फिल्मों की शूटिंग करते थे वह भी इसी हिंदी फिल्म Bollywood के जो एक्टर हैं Red Camera कैमरे से वह उसकी शूटिंग करते थे सोशल मीडिया Star लोग भी Red कैमरे को किराए पर लेकर अपनी शूटिंग करते थे कैमरा वह बहुत महंगा है इसका किराया भी Social media स्टार भारत में इतनी जल्दी popular हो गए किसी ने आज तक सोचा नहीं था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन लोगों को छोटे पर्दे मोबाइल से निकाल के सोशल मीडिया में मोबाइल का Entertainment Industry का एक प्लेटफार्म खड़ा कर दिया है किसी ने कभी यह सोचा नहीं था कि सोशल मीडिया का मोबाइल फोन पर इतना बड़ा प्लेटफार्म Platform भारत में भी बनने जा रहा है इनके साथ कुछ लोगों का व्यवसाय भी जुड़ा हुआ था जैसे ड्रेस डिजाइनर आर्टिस्ट और डांस सिखाने वाला साथ में म्यूजिक बनाने वाले ऑडियो स्टूडियो और एडिटिंग स्टूडियो साथ में एडिटर कैमरामैन लाइटमैन साथ में कई तरह के लोग इस व्यवसाय से जुड़े हुए थे कुछ कपड़ा स्टिचिंग करने वाले कुछ फैशन इनको ऐड देने वाले और विज्ञापन एजेंसियां सभी पर एक बहुत बड़ा व्यापार पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। इसको देखते हुए भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी है और मोबाइल ऐप बनाने वाली कंपनियों को आगे आकर इस तरह का एक मनोरंजन प्लेटफार्म बनाने की जरूरत है इसमें सबसे ज्यादा जो मदद है वह मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी कर सकती हैं इंडिया का Entertainment ऐप बनाकर उसको भारत लोकप्रिय बनाया जाए जिससे हजारों लोगों का रोजगार चल सके और लोगों का व्यापार फिर से चालू हो सके।