भारत में राफेल आने पर बेचैन हुआ पाकिस्तान, डर छुपाने के लिए कही ये बात

इस्लामाबादपाकिस्तान (Pakistan) में भारतीय वायुसेना को मिले लड़ाकू विमान राफेल (Rafale) को लेकर स्पष्ट रूप से बेचैनी पाई जा रही है. इसी बेचैनी का प्रमाण उसके इस आशय के बयान हैं जिनमें राफेल (Rafale) से नहीं डरने और अपनी सुरक्षा के दावे की दुहाई दी जा रही है. पाकिस्तान (Pakistan) मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मुहम्मद फैसल (Mohammed faisal) ने गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ‘किसी के पास राफेल (Rafale) हो या कुछ और, पाकिस्तान (Pakistan) जानता है कि उसे अपनी सुरक्षा कैसे करनी है.’

उन्होंने फ्रांस से भारत को मिले राफेल (Rafale) विमान के संदर्भ में हथियारों की रेस का मुद्दा उठाया और विश्व समुदाय से आग्रह किया कि वह दक्षिण एशिया को हथियारों की रेस में मत झोंके. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ऐसी किसी रेस का हिस्सा नहीं बनेगा क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) की मौजूदा सरकार का ध्यान मानवीय विकास, सेहत और शिक्षा पर है. उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के पाकिस्तान (Pakistan) के पुराने आरोपों को एक बार फिर दोहराया और भारत से आग्रह किया कि ‘वह कश्मीर से प्रतिबंधों को’ हटा ले.

करतारपुर साहिब गलियारे से संबंधित एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को औपचारिक तौर से निमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने कहा कि गलियारे का काम पूरे जोरशोर से चल रहा है और यह तय समय पर पूरा हो जाएगा. इसका उद्घाटन उसी तारीख को होगा जिसका वादा प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया था.

एक अन्य सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan), इस्लामाबाद में होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के शिखर सम्मेलन की तारीखों पर काम कर रहा है. तारीख तय होने पर इसकी जानकारी साझा की जाएगी.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!