भारत में लॉन्च हुआ LG का Dual Screen वाला विंग और वेलवेट स्मार्टफोन, यह है शुरुआती कीमत


नई दिल्ली. इलेक्ट्रोनिक्स की दिग्गज कंपनियों में शुमार एलजी (LG) ने भारत में अपना प्रीमियम और फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन विंग (Wing) और वेलवेट (Velvet) को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही फोन डुअल स्क्रीन के साथ आते हैं, जिससे फोन में मल्टी टास्किंग आसानी से की जा सकती है. दोनों फोन में म्यूजिक ऐप के साथ नेविगेशन या मूवी देखने के साथ चैटिंग भी की जा सकती है. इस ड्यूल स्क्रीन से इस फोन की फोटोग्राफी और भी दिलचस्प हो जाती है.

हम अब आपको सबसे पहले LG Velvet के बारे में बताने जा रहे हैं.  इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Sanpdragon) 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत 36,990 रुपये है लेकिन अगर आप डुअल-स्क्रीन एक्सेसरी चाहते हैं, तो आपको कुल पैकेज के लिए 49,990 रुपये देने होंगे. एलजी वेलवेट की बिक्री 30 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जो सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के पास है. एलजी वेलवेट ब्लैक और ऑरोरा सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है.

एलजी विंग की ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन
भारत में एलजी विंग की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 69,990 रुपये रखी गई है. फोन ऑरोरा ग्रे और इल्यूजन स्काई रंग ऑप्शन में आता है. अगर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फिर इस फोन  6.8 इंच के Full HD+ डिस्प्ले है. इसके डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल दिया गया है. इसमें P-OLED FullVision डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. फोन में 3.9 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है. इसके सेकेंडरी डिस्प्ले में G-OLED पैनल का इस्तेमाल किा गया है.

यह है कैमरा स्पेसिफिकेशन
LG विंग एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का Tertiary सेंसर है. फ्रंट में, आपको  पॉप-अप मॉड्यूल पर सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. LG विंग 4,000mAh की बैटरी पैक करता है जो क्विक चार्ज 4.0+ 25W फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 10W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन की बिक्री 9 नवंबर से शुरु की जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!