भारत में Ban होने के बावजूद TikTok बनी नंबर वन ऐप, जानें कितने बढ़े यूजर्स


नई दिल्ली. शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok 2020 की सबसे पॉपुलर ऐप रही है. भारत-चीन सीमा विवाद के बाद इस चीनी वीडियो ऐप को देश में बैन (Chinese App Ban) कर दिया गया है. इसके बावजूद इस चीनी ऐप ने गूगल (Google) और फेसबुक (Facebook) जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है.

टिकटॉक ने किया कमाल
पूरी दुनिया में TikTok ने 2020 में में 540 मिलियन डॉलर कमाए हैं. भारत में बैन (Ban in India) होने के बावजूद पूरी दुनिया में 85 करोड़ बार TikTok को डाउनलोड किया गया. वहीं 60 करोड़ लोगों ने WhatsApp डाउनलोड किया. 2020 में 54 करोड़ बार फेसबुक (Facebook) को डाउनलोड किया गया.

टेक साइट businessinsider के मुताबिक डेटिंग ऐप टिंडर (Dating App Tinder) दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप रहा है. वर्ष 2020 में टिंडर को कुल 513 मिलियन डॉलर की आमदनी हुई है. Apptopia की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार वीडियो ऐप YouTube ने पिछले साल 478 मिलियन डॉलर कमाए. वहीं OTT प्लेटफॉर्म Disney+ ने 314 मिलियन डॉलर की कमाई की.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारत-चीन सीमा विवाद के बाद सरकार ने 200 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था. हालांकि पिछले कई महीनों से चीनी ऐप्स TikTok भारत में रीलॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. लेकिन फिलहाल भारत सरकार ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!