August 2, 2020
भारत स्काउट एवं गाइड के द्वारा स्कॉर्पियो दिवस के अवसर पर किया गया पौधारोपण
बिलासपुर. भारत स्काउट एवं गाइड जिला बिलासपुर एवम् इंडियन स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ द्वारा विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस के उपलक्ष्य में आज वृक्षा रोपण कर राखी बांधी गई। इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेस पांडेय , पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेई , पूर्व अध्यक्ष जिला संघ एवम् पूर्व अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग डा. सोमनाथ यादव, सयुक्त संचालक जी एल चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना स्वर्णकार, सी एल चंद्राकर , भूपेंद्र शर्मा,विजय यादव,कुशल कौशिक, डॉ. भूपेंद्र धर दीवान, श्रीमती बीना यादव, श्रीमती माधुरी यादव, श्रीमती पुष्पा शर्मा सहित जिला और राज्य के पदाधिकारी, स्काउटर, गाइडर स्काउट्स, गाइड्स, रोवर, रेंजर उपस्थित थे।