भिलाई घड़ी चौक में फंसे युवकों ने मदद की गुहार लगाई
बिलासपुर.दुर्ग जिले के भिलाई घड़ी चौक के एक मकान में कुछ होटलकर्मी फंसे हुए हैं।जो कि अपने घर जाना चाहते है,लेकिन वाहन की व्यवस्था नही होने से वह अपने घर तक जा पाने में असमर्थ है। 6264510353 नम्बर से फोन पर एक युवक ने बताया कि उनके कई साथी है जो भिलाई व रायपुर में फंसे हुए हैं।वह सभी ग्राम पंचायत निपनिया जनपद पंचायत करकेली जिला उमरिया मध्यप्रदेश के रहने वाले है।भिलाई के होटल में काम करते है।भिलाई में ही एक किराये का मकान लेकर रहते है।लॉक डाउन के बाद से वह फंसे हुए हैं।मकान मालिक भी अब किराये की मांग कर रहा है।वही सभी रुपये खर्च हो गए, घर जाने की चिंता है।दुर्ग कलेक्टर ऑफिस में गये तो परमिशन पास देने की बात कही लेकिन कहने लगे कि पहले गाड़ी करलो गाड़ी नम्बर देने के बाद ही पास दिया जायेगा।निजी वाहन की व्यवस्था कर जाने के लिए रुपए नही है।बस ट्रेन चल नही रहा है, शासन कुछ जाने का इंतजाम कर दे तो अपने घर तक पहुँच जायेंगे।