November 6, 2020
भिलौनी गांव मे संसदीय सचिव ने किया गौठान के लिए भूमि पूजन
बिलासपुर. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भिलौनी में गौठान निर्माण के लिए तखतपुर विधायक एवं संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशिष सिंह ने किया भूमि पूजन । इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवं तखतपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय,गंगा मानिकपुरी, देवरीखुर्द सरपंच मणि शंकर सारथी, क्रांति गिरी गोस्वामी, दुर्गा यादव, अधिवक्ता मनीष कौशिक सहित ग्रामीण काफी संख्या मे उपस्थित थे। वही काठाकोनी लाखासार मोड़ निवासी पीला दास मानिकपुरी के घर दशगात्र कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव आशिष सिंह ठाकुर शामिल हुए।