भीम रेजिमेंट ने प्रकाशमुनि साहेब द्वारा असंवैधानिक शब्द का प्रयोग करने पर दिए आवेदन

राजिम. असंवैधानिक शब्द हरिजन के प्रयोग से प्रकाश मुनि साहेब द्वारा सार्वजनिक रूप से किए जाने पर गरियाबंद भीम रेजिमेंट के द्वारा विरोध-प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए गरियाबंद जिले में राजिम थाना व अलग-अलग थाने पर भीम रेजिमेंट द्वारा रिपोर्ट लिख कर उचित कार्यवाही हेतु आवेदन दिए गए । यह मामला कबीरपंथ के गुरु श्री प्रकाश मुनि साहेब द्वारा 17 जुलाई 2019 को एक रात्रि कालीन कार्यक्रम मे सभा को संबोधित करते हुए यह संवैधानिक शब्द हरिजन का सार्वजनिक रूप से प्रयोग किया गया । जिसकी जानकारी वीडियो क्लिप द्वारा प्राप्त हो पाई जो कि सोशल मीडिया पर भरपूर रूप से वायरल हो रही है, जिससे विशेष जाति वर्ग का मान-सम्मान एवं स्वाभिमान का अपूरणीय क्षति हुई है । और लोगों को बीच बनी सामाजिक समानता है में दरार उत्पन्न ना हो रही है । भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ ऐसे कृत्यों का कड़ी निंदा व पुरजोर विरोध करता है । इस शब्द पर भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रतिबंधित है । भारत सरकार सामाजिक न्याय व अधिकारिक मंत्रालय के पत्र दिनांक 22/11/2011 व क्रमांक 17020/64/2010 एससीडी(आर अल सैल) के द्वारा सभी राज्यों में इस शब्द पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। इस शब्द का प्रयोग करने पर दोषी के खिलाप एस सी/ एस टी एक्ट 9(1) आईपीसी के धारा 295 ए व 505 के तहत मुकदमा हो सकता है। इस पर भीम रेजिमेंट के फिंगेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष वह प्रदेश की कार्यकारिणी महासचिव मुकेश भारती ने बताया कि इस शब्द का प्रकाश मुनि द्वारा किये जाने पर हम उसके कड़ी से कड़ी विरोध करते हैं और दोषी के खिलाफ f.i.r. लिखकर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उस पर कड़ी कार्यवाही करें। जिससे कि अन्यथा कोई और इस शब्द का प्रयोग न कर सके। इस मौके पर मुख्य रूप से सतनामी समाज राजिम का नगर अध्यक्ष राकेश मांढरे , गरियाबंद भीम रेजीमेंट जिला प्रभारी प्रकाश चंदनिया, राजेश परमार, मनोज कर ले, राजू निराला, जिलाध्यक्ष शारदा प्रसाद मांडले, छबी साहू ,भारत निषाद ,राजेश यादव, गुलसन जांगड़े, ताराचंद मिरी, डिगेश यादव ,सोनू मेरी, लोकनाथ यादव, व पूरे संगठन के विशेष पदाधिकारी उपस्थित थे।।