भीम रेजीमेंट एवं भीम आर्मी के द्वारा 23 फरवरी को भारत बंद को लेकर सौपा गया ज्ञापन

जाँजगीर चांपा. आप सभी साथियों को सूचित किया जाता है कि  20 फ़रवरी को भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला इकाई जांजगीर व भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला इकाई जांजगीर द्वारा कलेक्टर महोदय , जिला पुलिस अधीक्षक जांजगीर, अनुविभागीय अधिकारी महोदया जांजगीर, कोतवाली थाना,को 23 फरवरी को भारत बंद के समर्थन में जांजगीर चाम्पा जिला बंद करने के संदर्भ में सूचनार्थ कर अनुमति लिया गया।
    इस कार्य मे उपस्थित रहे भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ जिला इकाई जांजगीर टीम से:-
1) नेतराम अंचल अध्यक्ष मालखरौदा,
2) जयवीर रात्रे जिला उपाध्यक्ष जांजगीर,
   भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला इकाई जांजगीर टीम से:-
1) जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे जी।
2) अरुण दिनकर जी।
       इन  सब ने मिल कर अनुमति लिया जांजगीर बंद करने के लिए।
   उन्होने कहा की भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के जिला इकाई जांजगीर, भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला इकाई जांजगीर व अन्य सामाजिक संगठनों और समस्त sc st obc माइनॉरिटी भाइयों को हम अपील करते हैं कि आप हम सब मिल कर इस 23 फरवरी 2020 दिन रविवार को पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के विरोध व CAA, NRC, NPN के विरोध में अनुच्छेद 19(1)(ख) मौलिक अधिकार के तहत शान्ति पूर्ण एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में सम्पूर्ण जिला बंद कराकर अपना एकता का प्रमाण दें और इस तानाशाह सरकार के द्वारा लागू किये गये काला कानून का विरोध करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!