भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ के जिला ईकाई जाँजगीर-चाम्पा की अहम बैठक मालखरौदा मे हुआ संपन्न

जाँजगीर-चाम्पा. प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार 18 अगस्त दिन रविवार को भीम रेजिमेंट जिला इकाई जांजगीर चापा की अहम बैठक मालखरौदा के बस्ती अंदर मनोरंजन चौक मे डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर नि शुल्क पुस्तकालय सामुदायिक भवन मे संपन्न हुआ। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन का विस्तार करना,परिचय सम्मेलन करना था। इस बार बैठक मे कई नये पदाधिकारियों की नियुक्ति किया गया है और कई पदाधिकारियों की पदोन्नति भी किया गया है।इस अहम बैठक मे सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना विचार एक दूसरे के सामने प्रकट किया।जिसमे मुख्य रुप से प्रदेश इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रभारी करन अजगल्ले, जिला अध्यक्ष ग्रा सुमित आदित्य, जिला प्रभारी राजेश कुर्रे ,मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष नेतराम अंचल ,डभरा ब्लॉक अध्यक्ष जयवीर रात्रे ,अजय मनहर मीडिया प्रभारी मालखरौदा ब्लॉक, जैजैपुर ब्लॉक रमेश नारग सचिव,मालखरौदा ब्लॉक प्रवक्ता विजय खूंटे , मालखरौदा ब्लॉक उपाध्यक्ष घनसियाम खूंटे ,मालखरौदा ब्लॉक मीडिया प्रभारी हुपेंद खूँटे , दीपक सोनवानी , करन जाटवर, जय प्रकाश मनहर,मनोज खूंटे, वीरेंद्र नारग,राम नारायण सोनवानी,राजा बंजारे,घनसियाम टंडन,राजा बंजारे जी आदि भीम रेजिमेंट जिला जांजगीर चापा के कार्यकर्ता गण उपस्तिथित थे।