August 9, 2019
भुवनेश्वर कलिता आज ज्वाइन कर सकते हैं BJP, कश्मीर मुद्दे पर छोड़ी थी कांग्रेस!

नई दिल्ली. कांग्रेस की ओर से असम से राज्यसभा सदस्य रहे भुवनेश्वर कलिता ने 5 अगस्त को पार्टी स इस्तीफा दे दिया था. वह आज बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. उनके इस्तीफा देने के साथ ही इस बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि वह जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वह राज्यसभा में कांग्रेस के व्हिप भी थे.
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक भुवनेश्वर कलिता ने अपने इस्तीफे का कारण कश्मीर मामले से संबंधित बताया था. उनके अनुसार कांग्रेस की ओर से उन्हें कश्मीर मसले पर व्हिप जारी करने को कहा था. लेकिन उन्होंने इसे जनभावना के खिलाफ कहा था. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल उठाए थे.