भूकंप के तगड़े झटके से कांपा जापान, Tsunami का खतरा नहीं
टोक्यो. जापान (Japan) के उत्तरपूर्वी भाग के तटवर्ती क्षेत्रों में शनिवार को जोरदार भूकंप आया जिसके झटके फुकुशिमा, मियागी और अन्य इलाकों में महसूस किये गये. हालांकि काफी तेज झटकों के बावजूद क्षेत्र में सुनामी (Tsunami) को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. जापान के संबंधित अधिकारियों ने भूकंप की पुष्टि की है. जापान के सरकारी न्यूज ब्रॉडकास्टर एनएचके (NHK) के मुताबिक शनिवार रात 7.1 तीव्रता का भूकंप आने के बाद फुकुशिमा डायची परमाणु संयंत्र (Fukushima Dai-ichi Nuclear Plant) की ओर से जांच शुरू की गई है. फिलहाल वहां किसी तरह के न्यूक्लियर लीक का खतरा नहीं देखा गया है.
परमाणु केंद्र की जांच जारी
एजेंसी इस बात की पड़ताल में भी लगी है कि इस केंद्र में कहीं कोई समस्या तो नहीं आयी है. गौरतलब है कि दस साल पहले भयंकर भूकंप आने से इसी परमाणु संयंत्र को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा था. वहीं सरकारी प्रवक्ता कत्सूनोबा काटो के मुताबिक ओनागावा या फुकुश डायनी जैसे क्षेत्रों के अन्य परमाण संयंत्रों से किसी गड़बड़ी की खबर नहीं है. प्राकतिक आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
गुल हुई लाखों घरों की बिजली
काओ के मुताबिक टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कोरपोरेशन ने बताया कि भूकंप के बाद करीब 8,60,000 घरों में बिजली गुल हो गयी. उन्होंने बताया कि भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है, वहीं उत्तर-पूर्वी जापान में कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया एवं अन्य नुकसान का अब भी पता लगाया जा रहा है. एनएचके टीवी पर प्रसारित वीडियो में एक भवन की दीवार की कुछ टुकड़े गिर गये और आलमारी से चीजें भी गिर गयीं.
प्रधानमंत्री ने लिया जायजा
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल से करीब 60 किलोमीटर की गहराई पर था. प्रधानमंत्री भूकंप की खबर आने के तत्काल बाद अपने कार्यालय गये जहां एक आपातकालीन संकट सेंटर स्थापित किया गया है. भूकंप का झटका टोक्यो से लेकर दक्षिण पश्चिम तक महसूस किया गया.