भूखों की मददगार बन रही खाकी
बिलासपुर.डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला बिलासपुर थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत दीनदयाल काॅलोनी चड्डा बाड़ी के पास सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति बैठा है। सूचना पर तत्काल डायल 112 टीम सिविल लाईन ईगल-2 को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। घटनास्थल पहुंची डायल 112 टीम ने काॅलर से सम्पर्क किया जिसने बताया कि लगभग 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे बैठा है। डायल 112 टीम द्वारा बुजुर्ग से पूछताछ करने पर बताया कि मैं भिक्षा मांग कर अपना जीवन-यापन करता हूँ परन्तु पिछले दो-तीन दिनों से कुछ खाने को नही मिला है। बुजुर्ग व्यक्ति की तत्कालिक सहायता हेतु डायल 112 टीम द्वारा मानवता का परिचय देते हुए आस-पास के घरों से रोटी सब्जी तथा स्वयं के व्यय से फल एवं पानी की बाॅटल खरीदकर बुजुर्ग व्यक्ति को प्रदाय किया गया। तत्पश्चात बुजुर्ग व्यक्ति को सुरक्षित स्थान में बैठाकर सराहनीय कार्य किया गया। इस उत्कृष्ट कार्यवाही में डायल 112 टीम सिविल लाईन ईगल-2 में तैनात आरक्षक क्र. 1513 शिव जोगी तथा चालक मनीष गेंदले का योगदान रहा है।