भूपेश बघेल निजी यात्रा पर अनुरागी धाम पहुंचे, पूजा पाठ में शामिल होकर रायपुर रवाना
बिलासपुर. दोपहर 12 बजे मोतीमपुर अनुरागी धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसिंग साय टेकाम पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री की यह निजी यात्रा थी. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने उपस्थित प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों जिसमें प्रमुख रूप से विधायक रश्मि सिंग, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता बैजनाथ चंद्राकर, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, विधायक प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, जिला शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व विधायक सीयाराम कौशिक उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने अटल श्रीवास्तव से मारवाही उपचुनाव एवं गौरेला पेन्ड्रा-मरवाही जिले के दौरे के पूरी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये उन्होंने सभी लोगों से कहा कि मारवाही उपचुनाव में अपने जिम्मेदारी निभाये उन्होंने रोका छेका कार्यक्रम तथा खेती किसानी के हाल चाल भी लिये। इस अवसर पर मुंगेली जिला के जिलाधीश एवं पुलिस अधिक्षक सहित सरगांव पथरिया के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। अनुरागी धाम के केके श्रीवास्तव ने सभी को प्रसाद वितरण किया और धन्यवाद दिया।