भूपेश बघेल ने जो कहा वो पूरा किया : रविन्द्र सिंह


बिलासपुर. बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ठाकुर ने लाक डाउन के समय को याद करते हुए कहा की हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने जिस तरह से मजदूरों का खान पान व रोजगार की त्वरित वयवस्था की निश्चित ही प्रशंसनीय व सराहनीय पहल था। कांग्रेस सरकार के दो वर्ष का कार्य काल में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों के उत्थान के लिए जो राज्य सरकार की ओर से प्रयास किया गया जिसका जितना भी प्रशंसा किया जाये कम है। कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल हाॅफ नरवा, गरवा, घुरुवा, बाड़ी के साथ ही गौ धन न्याय योजना व किसानों का कर्ज माफी मोर जमीन मोर मकान योजना से छत्तीसगढ़ के मजदूर गरीब व किसान वर्ग काफी लभांवित हुये। वहीं महिलाओं के लिये दाई दीदी क्लीनीक योजना एवं पौनी पसारी योजना राजीव गांधी स्वालबन योजना गोकुल नगर योजना मुख्यमंत्री पालिका बजार योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना वन अधिकार पट्टा तेदुपत्ता संग्राहक समाजिक सुरक्षा योजना हाॅट बजार क्लीनिंक योजना से प्रदेश के आम जन मानस काफी लभान्वीत हुए। प्रदेश में नये स्कूल कालेज खोलने के साध ही उन्नयन कार्य व ब्यवसायिक एंव आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिये। वहीं शिक्षा कर्मियों का सविलियन 1385 सहायक प्राध्यापको व 15000 स्कूली शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर भूपेश सरकार ने अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। साथ ही छात्र व युवा बेरोजगार ड़िग्री एंव ड़िप्लोमा धारी इंजिनियर के रोजगार के लिए सभी निकायों मैं पंजीयन व ब्लाक स्तर पर काम देने के निर्णय निश्चित ही स्वागत्ते है। प्रदेश में विकास की धारा प्रवाहित कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के सामने अपना नेतृत्व क्षमता को इन दो वर्षों में जहां खूब निखारा हैं । वहीं देश में छत्तीसगढ़ राज्य को एक अलग पहचान दिलाई है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!