भूपेश बघेल सरकार के कार्यों से नगरीय निकाय चुनाव में होगी कांग्रेस की जीत : मोतीलाल देवांगन

बिलासपुर.भूपेश बघेल सरकार किसानों गरीबों और छत्तीसगढियों के हित में लगातार निर्णय ले रही है। शहरी क्षेत्रों में भी मोर जमीन मोर पटटा, गरीबों केा आवास, वर्षो से बसे जमीन पर भू-स्वामी हक प्रदान करना बिलासपुर के विकास मे नगर निगम का विस्तार करना, अरपा नदी को हरा भरा बनाने के लिए अरपा साडा को समाप्त करना जैसों अनेकों कार्य कर रही है। छ.ग. की सांस्कृतिक विरासत को जिन्दा रखने हेतु तीजा, कर्मा जयन्ती, हरेली, छठ जैसे त्योहारों में छुटटी प्रदान करना महत्वपूर्ण कार्य है और इन्ही के भरोसे हमारे कार्यकर्ता और प्रत्यासी नगरीय निकाय चुनावें मे जीत हासिल करेगें उक्त उदगार जिला कांग्रेस एंव ग्रामीणके प्रभारी पूर्व विधायक मोती लाल ने वार्ड नं 42 चन्द्र शेखर आजाद नगर और 43 बंशीलाल घृतलहरे में वार्ड कमेटी प्रत्याशी चयन की संयुक्त बैठक में कहा इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्रीमती मंजू सिंह जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय प्रदेश सचिव एवं वार्ड पर्यवेक्षक रविश श्रीवास भी उपस्थित थे। बैठक को जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी एवं श्रीमती मंजू सिंह ने भी संबोधित किया। विजय केशरवानी ने प्रदेश से आये दिशानिर्देशों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया बैठक के दौरान ही वार्ड नं 42 से परदेशी राज, पंचू नेताम, श्यामलाल नेताम और प्रीति प्रधान ने बायोडाटा सौपां। वही वार्ड नं 43 से ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर, मनिहार निषाद दिलिप कश्यप और ईशाद कुरैशी ने प्रत्याशी हेतु दावेदारी की। प्रत्याशियांे को जिलाध्यक्ष और प्रभारी की उपस्थित में यह शपथ भी दिलाई गई कि टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय से चुनाव नही लडेगे और अधिकृत प्रत्याशी का साथ देगे।