भूमिहार ब्राह्मण समाज द्वारा ग्राम महमंद में कराया गया सेनेट्राइज

बिलासपुर.ग्राम पंचायत महमंद-लालखदान को सेनेट्राइज किया गया। उप-सरपंच नागेंद्र राय और ग्राम निवासी कांग्रेस नेता अभय नारायण राय की उपस्थिति में पुरानी बस्ती महमंद और लालखदान के समस्त वार्ड-1 से लेकर 14 नंबर वार्ड तक गलियों में मशीन द्वारा सेनेटरी का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर उपसरपंच और कांग्रेस नेता ने समस्त ग्रामवासियो से घरों पर रहने और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व कॅरोना से बचाव के उपाय भी बताए । गौरतलब है कि ग्राम पंचायत में राशन का दो महीनों के वितरण हो चुका है। तथा मध्यान्ह भोजन और पोषण आहार का भी वितरण हो चुका है। और जिनके पास राशन कार्ड नही है उनको चिन्हित कर उनको सहायता पहुचाई जा रही है। इसके अलावा उपसरपंच नागेंद्र राय द्वारा गरीबो को सब्जी और दाल का भी वितरण किया जा रहा है।सेेेनेटाइजर मशीन एवं केमिकल भूमिहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष आर पी सिंग के सहयोग से प्राप्त हुआ।इस छिड़काव के कार्यक्रम में एकता पैनल से सरपंच प्रतिनिधि अनिल निषाद, जनपद सदस्य नारद रजक और पंचगण-कुंदन पासी,प्रह्लाद रजक,सूरज साय, राम प्रसाद यादव,भावु पाठक व अन्य ग्रामनिवासी उपस्थित थे।
घरों में रहे सुरक्षित रहे – नागेंद्र राय
कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए आज पूरे वार्डो में सेनेटराइज कराया गया है।वही उपसरपंच नागेंद्र राय ने समस्त ग्रामवासियों से अपील की है कि वे घरों पर ही रहें और सुरक्षित रहे।साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि मास्क लगाये व सोशल डिस्टेंकिंग का सभी पालन करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!