भूल सुधार: चंदन केसरी आबकारी मंत्री के खिलाफ छापे खबर की खंडन करता है


बिलासपुर. राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा पिछले दिनों नक्सली हमले में घायल जवानों को देखने गए थे. जिस पर चंदन केसरी द्वारा हौसला अफजाई करना छोड़… नाम से खबर का प्रकाशन किया था. जिसकी पुख्ता जानकारी न होने के कारण खबर का गलत प्रकाशन हो गया. इसके लिए चंदन केसरी माननीय आबकारी मंत्री कवासी लखमा जी से क्षमा मांगता है तथा इस तरह के खबरों का प्रकाशन भविष्य न हो इसका विश्वास दिलाता है. मालूम हो कि आबकारी मंत्री प्रदेश के आदिवासियों के उत्थान के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ किया है. कवासी लखमा अपने बेबाक बयान और अनूठे अंदाज के लिए हमेशा से पॉपुलर रहे है. कवासी लखमा कांग्रेस के एक मात्र ऐसे विधायक है जो छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से ही लगातार चुनाव जीतते आ रहे रहे है. बात अगर विपक्ष की करें तो इसमे भी कवासी की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कवासी लखमा ने विधायक बनने से पहले ग्राम सरपंच के रूप में भी काम किया है. कवासी लखमा को अच्छे कार्य के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ सरपंच का पुरस्कार मिल चुका है. बता दें कि कवासी लखमा ने कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली है. बावजूद इसके देश और राज्य की राजनीति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय पॉलिटिक्स में भी अपनी मजबूत पकड़ रखते है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!