भोजपुर फाटक 29 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक बंद रहेगी

File Photo

बिलासपुर.  रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा यार्ड किमी. 667/17-19 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 339 (भोजपुर फाटक) के पास बनाये गये लो हाइट सबवे(अंडरब्रिज) में बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या के समाधान हेतु आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा| इस कार्य के फलस्वरूप इस लो हाइट सबवे(अंडरब्रिज) को दिनांक 29 जनवरी से 15 फरवरी 2021 तक सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। उक्त लो हाइट सबवे(अंडरब्रिज) पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किमी. 668/29-31 पर स्थित हसदेव नदी अंडरब्रिज से उपलब्ध है। रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है।

तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली के मध्य चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार :  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली के मध्य 02 फरवरी 2021 तक चल रही सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 30 मार्च, 2021 तक   विस्तार किया जा रहा है । अब गाड़ी संख्या 06070 तिरुनेल्वेली-बिलासपुर प्रत्येक रविवार को दिनांक 07 फरवरी से 28 मार्च,  2021 तक  तथा गाड़ी संख्या 06069 बिलासपुर-तिरुनेल्वेली प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 09 फरवरी से 30 मार्च, 2021 तक चलेगी |  इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावर कार, 06 सामान्य, 03 एसी-III, 01 एसी-II, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!