February 21, 2020
मंझवापारा में अब नहीं होगी पानी निकासी की समस्या : मेयर
बिलासपुर. गुरुवार को मेयर श्री रामशरण यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन वार्ड क्रमांक 23 मंझवापारा क्षेत्र में 15 लाख की लागत से होने वाले आरसीसी नाली निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर एवं सभापति ने बरसात के दिनों में क्षेत्र में पानी निकासी और जलभराव की समस्या नहीं होने की बात कही। मेयर श्री रामशरण यादव ने कहा कि मंझवापारा क्षेत्र में वर्षों से पानी निकासी का की समस्या रही है। यही वजह है कि बरसात के दिनों में यहां जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। इसे देखते हुए ही मंझवापारा क्षेत्र में करीब 500 मीटर आरसीसी नाली निर्माण करने एवं इसे मुख्य नाला से जोड़ने का स्टीमेट तैयार किया गया। स्टीमेट तैयार होने के उपरांत टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर आज विधिवत पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण को बरसात के पूर्व पूर्ण करने की कोशिश रहेगी। सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन ने कहा कि क्षेत्र में पानी निकासी एक बड़ी समस्या है। इसपर ही सबसे पहले ध्यान दिया जा रहा है। पानी निकासी की समस्या नहीं होने पर बरसात के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण करने की बात कही। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य जनकार्य अध्यक्ष श्री अजय यादव, वार्ड पार्षद श्री सीताराम जायसवाल, पूर्व पार्षद श्री पंचराम सूर्यवंशी, श्री डॉ सुशील श्रीवास्तव, श्री अयूब भाई, श्री सारथी व स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।