मंडल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु विदाई समारोह का आयोजन

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 33 रेलकर्मी दिसम्बर 2019 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में आयोजित सादे समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान प्रमाण-पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात, सेवा मैडल आदि प्रदान किया गया।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.जी.के.चक्रवर्ती, मंडल वित्त प्रबंधक श्री वैभव मालवीय, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री लिंगराज राउत, सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन, कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।   सेवानिवृत्त होने वाले 33 रेलकर्मियों मे से 01 कर्मचारी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के तहत सेवानिवृत्त हुए। मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 33 रेलकर्मियों मे इंजीनियरिंग विभाग से 11, विद्युत विभाग से 05, वाणिज्य विभाग से 04, परिचालन विभाग से 05, यांत्रिक विभाग से 01, संकेत एवं दूरसंचार विभाग से 03, चिकित्सा विभाग से 01, शिक्षा विभाग से 01 तथा सुरक्षा विभाग से 02 कर्मचारी शामिल हैं। उपरोक्त कर्मचारियों के मघ्य 9,18,97,065 रुपये संवितरित की गई। साथ ही श्री बेचे लाल लोको चालक मेल बिलासपुर को 1,82,800 रुपये का दूर्घटना राहत पुरस्कार भी प्रदान किया गया।   इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनायें दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य, सुखमय एवं खुशहाल जीवन के साथ ही साथ दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा की गई सराहनीय सेवा हमेशा याद रहेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के दो अधिकारी एवं एक कर्मचारी आज सेवानिवृत्त हुए  : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से दो रेल अधिकारी एवं एक कर्मचारी सेवानिवृत हुए । इस सेवानिवृत कार्यक्रम मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपर महाप्रबंधक, श्री प्रमोद कुमार एवं अन्य अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के वाणिज्य विभाग के श्री के. व्ही. आर. मूर्ति, उप मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर एवं लेखा विभाग के श्री मिहिर दास, सहायक वित्त सलाहकार (प्रशासन)  एवं  मेडिकल विभाग से श्रीमति पी. विजय लक्ष्मी, मास्टर कूक सेवानिवृत हुए ।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित सभागार पर आयोजित एक सादे समारोह में सभी सेवानिवृत  कर्मचारियों को बन्दोबस्त राशि का भुगतान चेक प्रदान किया गया । विदाई समारोह के इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक, श्री प्रमोद कुमार,  प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुखबीर सिंह, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. जे, पी. उपाध्याय, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा एवं खानपान) श्री अजय श्ंकर झा, मुख्य कार्मिक अधिकारी (आईआर) श्री जी. वी. गगताप सहित अन्य अधिकारीगन तथा एवं बड़ी संख्या में सहकर्मी कर्मचारीगण उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!