मंडल के 13 स्टेशनों में ट्रेन एट अ ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों में यात्री सुविधा का क्रमिक विकास किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशन में प्रवेश करते ही गाडियों से संबंधित सारी जानकारियां डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। मंडल के छोटे-छोटे स्टेशनों में भी डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम एवं मंगलमय बनाने की दिशा में मंडल के 13 स्टेशनों सक्ती, बाराद्वार, खरसिया, गेवरारोड, करगीरोड, कोतमा, बिजुरी, बुढार, अमलाई, नौरोजाबाद, बीरसिंगपुर, मनेन्द्रगढ एवं चिरमिरी में ट्रेनों से संबधित संपूर्ण जानकारियां देने वाली ट्रेन एट अ ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई कराई गई है। ट्रेन एट अ ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से गाडियों का नाम, गाडियों का नम्बर, गाडियों के आगमन एवं प्रस्थान का समय, इंजन से लेकर गाडियों में लगे सभी कोचों के प्रकार एवं कोच के खडे़ होने के स्थान का संकेत के साथ ही साथ स्वचालित उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

रेलवे प्रशासन को आशा है कि इस सुविधा से वहां के यात्रियों को एक ही जगह गाडियों से सबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त हो रही है जिससे उनका सफर सरल एवं आसान बन गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!