मंडल ने 715 किमी रेलपथ की पैकिंग कार्य कर बनाया कीर्तिमान


बिलासपुर. गाड़ियों के सुरक्षित एवं निर्बाध परिचालन की दृष्टिकोण से रेलवे ट्रैक को सेफ्टी के मापदंडों के अनुरूप सुरक्षित रखना तथा उसका लगातार मरमत करना इंजीनियरिंग विभाग का महत्वपूर्ण कार्य है। रेलवे ट्रैक की मरम्मत रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से भी अति आवश्यक होता हैं। कोविड-19 वैष्विक महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थतियों के कारण भारतीय रेल पर भी इसका प्रभाव देखा गया | इन विषम परिस्थतियों को अवसर में बदलते हुये मंडल की इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने, कुशल रणनीति बनाकर, रेलपथ के मरम्मत कार्यो को अभियान चलाकर मशीनों द्वारा पूरा किया जा रहा है ।  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु नियमित यात्री गाड़ियों के परिचालन रद्द होने के कारण मिले समय का बुद्धिमता के साथ प्रयोग करते हुये कोविड-19 के संक्रमण की सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुये विगत तीन माह में बिलासपुर मंडल के द्वारा 715 किमी रेलपथ की पैकिंग का कार्य किया गया | इसके साथ ही साथ मंडल द्वारा 55 किमी रेलपथ में गिट्टी की छनाई का कार्य कर विगत वर्षों की तुलना में दो गुनी कार्य कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया | रेलपथ का बेहतर रखरखाव करते हुये इन महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करते हुये आने वाले दिनों में गाड़ियों के सुरक्षित संचालन की पृष्ठभूमि भी तैयार कर दी गई है । मंडल में गाड़ियों के अत्याधिक दबाव के कारण इन कार्यों को करना चुनौतीभरा था जिसे अल्प समय में पूरा करते हुये इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!