मंडल में गांधी जयन्ती के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करते हुये सेवा शपथ के साथ श्रमदान किया गया
बिलासपुर.आज दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को गांधी जी की 151 वीं जयन्ती के अवसर पर बिलासपुर सहित मंडल के सभी स्टेशनों में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंडल कार्यालय सहित सभी कार्यालयों, वर्कशाप एवं डिपो सहित प्रमुख स्थानों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। गांधीजी की आदर्श वाक्यों को सभी स्टेशनों के उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से प्रसारित किया गया। साथ ही गांधी जी के संदेश को स्टेशनों तथा प्रमुख स्थानों पर बैनर, पोस्टर के माध्यम से चस्पा कर जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया गया।
आज प्रातः मंडल रेल प्रबंधक परिसर में मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर उनका पुण्य स्मरण करते हुये उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनके बताये गये मार्ग पर चलने तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 श्री श्याम सुंदर, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 श्री वेदिश धुवारे सहित मंडल के शाखाधिकारी, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बिलासपुर स्टेशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे, पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों द्वारा गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया साथ ही शपथ ली गई। उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा श्रमदान के तहत साफ-सफाई कर स्वच्छता जागरूकता का संदेश देते हुये यात्रियों को सर्वत्र स्वच्छता बनाये रखने का आग्रह किया गया। साथ ही यात्रियों को गांधीजी के आदर्श वाक्यों को उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से लगातार प्रसारित कर तथा बैनर, पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में कार्य किया गया।