मंडल में 145 लोको पायलटों को एक ही दिन में नियुक्ति प्रदान कर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया

बिलासपुर. रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से चयनित सहायक लोको पायलटों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा आज दिनांक 06-09-2019 को 145 सहायक लोको पायलटों को नियुक्ति प्रदान की गई। पदभार ग्रहण करने हेतु सहायक लोको पायलट के 150 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिनमें से 145 उम्मीदवार उपस्थित हुए इसमें 11 महिला उम्मीदवार भी शामिल थीं। इन सभी उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन तथा अन्य कागजी कार्यवाही पूराकर प्रशिक्षण हेतु विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों उसलापुर, कानपुर इत्यादि स्थानों पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। इसके साथ ही साथ जिन उम्मीदवारों का बैंक खाता नहीं था उनका स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा कर्यालय के सामने कैंप लगवाकर उनका बैंक खाता भी खुलवाया गया साथ ही एटीएम कार्ड और चेक बुक भी प्रदान किया गया। इन सभी कार्यों को एक ही दिन में पूरा किया गया।

वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय भारती के मार्गदर्शन में बिलासपुर मंडल के मंडल कार्मिक अधिकारी श्री एव्हीएस नेहरू, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री यू.शिवशंकर राव व उनकी पूरी टीम द्वारा लगातार कार्य कर इस कार्य को पूरा किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!