मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक सम्पन्न


बिलासपुर. मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक आज दिनांक 21 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11ः00 बजे से मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 श्याम सुंदर, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 वेदिश धुवारे, समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय), पुलकित सिंघल एवं शाखाधिकारियों सहित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के कुल 24 सदस्यों में से श्यामसुंदर पोद्दार मनेनद्रगढ, एम.श्रीनू बिलासपुर, गजेन्द्र सिंह अनूपपुर, के.डोमरू रेड्डी चिरमिरी, श्यामसुंदर तिवारी बिलासुपर, हरीश परसाई कोरबा, अखिलेश सोंथालिया बिलासपुर, दिनेश कौशिक बिलासपुर, विजय सिंह बिलासपुर, जितेन्द्र कुमार गुप्ता उमरिया, अनुज सेन उमरिया, बजरंग लोहिया बिलासपुर, विजयकृृष्ण राव देशमुख बिलासपुर, द्वारिका प्रसाद सोनी पेंण्ड्रारोड, राकेश चंद्राकर उसलापुर, श्रवण कुमार सिंह चांपा, हरदीप सिंह चांपा, अनिल कुमार दुआ बिलासपुर सहित 18 सदस्य विडियो कांफ्रेस के माध्यम से शामिल हुए।

स्वागत पश्चात् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय), पुलकित सिंघल द्वारा मंडल की उपलव्धियों एवं आगामी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक, आलोक सहाय द्वारा उपस्थित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों को यात्री सुविधाओं तथा यात्री सुविधा विस्तार के अंतर्गत कराए गए कार्यों, उपलव्ध सुविधाओं एवं परियोजनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्रारा भेजे गये एजेंन्डा तथा सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में श्याम सुंदर पोद्दार द्वारा चिरमिरी-रींवा पैसेंजर में एसी कोच का प्रावधान करने, नागपुररोड-चिरमिरी नये लाइन हेतु भूमि अधिग्रहण कर निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने, श्रीनू द्वारा बिलासपुर लोको कालोनी क्षेत्र में पूर्ण सुविधायुक्त यात्री प्रतिक्षालय, बुकिंग काउंटर व सायकल स्टेंण्ड की सुविधा उपलब्ध कराने, गजेन्द्र सिंह ने अनूपपुर स्टेशन के दूसरे छोर में बुकिंग काउंटर व सायकल स्टेंण्ड की सुविधा उपलब्ध कराने तथा अधिकरियों व कर्मचारियों की हेतु मंगल भवन बनाने के.डोमरू रेड्डी द्वारा बिलासपुर-चिरमिरी गाडी का विस्तार दुर्ग अथवा राजनांदगांव तक करने, दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस का ठहराव नागपुररोड स्टेशन में देने जैसे सुझाव दिये गये।

श्यामसुंदर तिवारी द्वारा बुधवारी बाजार क्षेत्र की सडकों को सुधारने तथा नर्मदा एक्सप्रेस, कटनी, चिरमिरी तथा रींवा पैसेंजर को प्रारंभ करने, हरीश परसाई द्वारा कोरबा स्टेशन में लिफ्ट व एस्केलेटर की सुविधा उपलव्ध कराने तथा कोरबा-बीकानेर, कोरबा-राउरकेला के मध्य नई गाडी का परिचालन करने, अखिलेश सोंथालिया द्वारा शिवनाथ एक्सप्रेस को सप्ताह में 03 दिन चलाने, कोविड-19 के दौरान भी आरक्षित टिकटधारी महिला, बूजुर्ग व बच्चों की मदद हेतु उनके साथ एक प्लेटफार्म टिकटधारी व्यक्ति को स्टेशन के अंदर प्रवेश की अनुमति देने, दिनेश कौशिक द्वारा बिलासपुर लोको कालोनी क्षेत्र में पूर्ण सुविधायुक्त यात्री प्रतिक्षालय, बुकिंग काउंटर व सायकल स्टेंण्ड की सुविधा उपलब्ध कराने, विजय सिंह ने सारनाथ एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की सुविधा तथा बिलासपुर के सायकल स्टैंड में शेड की व्यवस्था करने, जितेन्द्र कुमार गुप्ता ने पर्यटन को बढावा देने की दिशा में कार्य करते हुये उमरिया स्टेशन में सभी गाडियों का ठहराव देने, सारनाथ स्पेशल गाडी के ठहराव को उमरिया व चंदियारोड स्टेशनों में बहाल करने तथा मदनमहल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस में  मासिक टिकटधारियों को यात्रा करने की सुविधा देने, अनुज सेन ने उमरिया स्टेशन का नाम बांधवगढ उमरिया करने तथा स्टेशन के दूसरे छोर में फुट ओवरब्रिज बनाने, बजरंग लोहिया ने उसलापुर स्टेशन में यात्री सुविधा बढाने, विजयकृृष्ण राव देशमुख ने आरक्षण काउंटरों में दिव्यांगों की मदद हेतु अतिरिक्त सुविधायें उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।

द्वारिका प्रसाद सोनी ने पेंण्ड्रारोड स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर व कोच इंडीकेशन बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराने, राकेश चंद्राकर उसलापुर स्टेशन को न्यू बिलासपुर स्टेशन के रूप् में विकसित करते हुये सभी गाडियों का ठहराव देने, श्रवण कुमार सिंह ने नैला-जांजगीर स्टेशन में गोंडवाना व साउथ विहार तथा सक्ती स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव देने, हरदीप सिंह ने सक्ती स्टेशन में अहमदाबाद व गोंडवाना एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा जांजगीर फाटक के रोडओवर ब्रिज का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने, अनिल कुमार दुआ ने कोरोना काल के दौरान बंद हुये बिलासपुर मंडल से छुटने वाली सभी गाडियों को चलाने की दिशा में भरसक प्रयत्न करने का सुझाव दिया। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने कहा कि सीमित संसाधनों के वावजुद सभी विकास कार्यों को जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने स्तर के सभी मांगों/सुझावों को पूरा करने तथा मुख्यालय प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया। वर्चुअल आयोजित यह बैठक खुशहालपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!