मंडल रेल प्रबंधक ने किया बिलासपुर एवं उसलापुर स्टेशन का निरीक्षण

बिलासपुर. मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल ने बिलासपुर एवं उसलापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। बिलासपुर स्टेशन में निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अंतर्गत प्लेटफार्म, केटरिंग स्टाल, प्रथम व द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतिक्षालय, एस्केलेटर, अनारक्षित टिकट काउंटर, स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन, सर्कुलेटिंग एरियाके साथ ही साथ आरपीएफ बैरक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पूरे स्टेशन परिसर की स्वच्छता आदि का जायजा भी लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बिलासपुर स्टेशन के निरीक्षण पश्चात उन्होंने उसलापुर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय के साथ ही साथ यात्री सुविधाओं व स्वच्छता से सम्बंधित सभी कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पुलकित सिंघल, वरि. मंडल इंजीनियर श्री आर.के.सिंह, , मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री आर के शुक्ला, वरि. वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री पी.एन.खत्री, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर निखारे सहित अन्य अधिकारी व पर्यवेक्षक मौजूद थे।