मंडल से गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ
बिलासपुर. रेलवे द्वारा 01जून से 200 (100 जोड़ी) ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। बिलासपुर मंडल से 03 गाड़ियाँ जिसमें रायगढ़ – गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस तथा यहाँ से गुजरने वाली हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा मेल एवं हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा का परिचालन शामिल है । ये सभी गाड़ियां स्पेशल के रूप मेन चलाई जा रही है तथा पूर्णतया आरक्षित है । जनरल कोच के लिए भी सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा नईदिल्ली-बिलासपुर-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन भी चल रही है। लॉकडाउन के बाद आज पहली बार बिलासपुर स्टेशन से प्रातः हावड़ा-सीएसएमटी व दोपहर हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस गुजरी | दपूम रेलवे के ठहराव वाले सभी स्टेशनों से हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस से कुल 177 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुये तथा कुल 238 यात्री विभिन्न स्टेशनों में उतरे | इसीप्रकार हावड़ा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस से कुल 431 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुये तथा कुल 570 यात्री विभिन्न स्टेशनों में उतरे | बिलासपुर स्टेशन में रायगढ़ – गोंदिया ट्रेन से 82 यात्री उतरे तथा 72 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुये, हावड़ा-सीएसएमटी ट्रेन से 56 यात्री उतरे तथा 46 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुये तथा हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस से 75 यात्री उतरे तथा 76 यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हुये | बिलासपुर सहित ठहराव वाले सभी स्टेशनों पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ इस गाडी में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेन्सिंग, टिकट चेकिंग, स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ट्रेन में सुरक्षित प्रवेश/निकास कराया गया।