मंडल स्तरीय पीएनएम बैठक का आयोजन

बिलासपुर.कर्मचारियों एवं प्रशासन के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध बनाने के उद्देश्य से स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) का गठन किया गया है। बैठक के माध्यम से कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेेस के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के बीच कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाने के संबंध में चर्चा की जाती है।
इसी संदर्भ में प्रशासन एवं रेलवे मजदूर कांग्रेस के मध्य स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक दिनांक 05 व 06 नवम्बर 2019 को डीआरएम सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री आर राजगोपाल के मुख्य आतिथ्य, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय की अध्यक्षता एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदिश धुवारे की विशेष उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जी.के.चक्रवर्ती, सीनियर डीईएन(समन्वय) श्री आर.के.सिंह, वरि.मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता(समन्वय) श्री सौरिश मुखर्जी, वरि.मंडल परिचालन प्रबंधक(समन्वय) श्री रवीश कुमार सिंह, वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय भारती, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल, वरि.मंडल यांत्रिक इंजीनियर(समन्वय) श्री आर.रंगाराव सहित मंडल के समस्त शाखाधिकारियों के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, जोनल पदाधिकारी डी के स्वाइन, आशुतोष स्वर्णकार, लक्ष्मण राव, राजकुमार शांडे, बिलासपुर मंडल के सभी शाखा सचिव उपस्थित थे।
बैठक में कर्मचारियों के हितों की लगभग 207 मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में महत्वपूर्ण मामले बिलासपुर बीसीएन डिपो में अतिरिक्त वाटर कूलर लगाने तथा शेड का बेहतर मरम्मत, रायगढ में पार्सल गोदाम के पास के अवैध निर्माण को हटाने, रेलवे कालोनी के रोड का मरमम्त करने, रेलवे चिकित्सालय में सुविधा बढाने, बाराद्वार में टाइप-1 क्वाटरों को टाइप-2 में परिवर्तित, रेलवे कालोनी में चिल्ड्रन पार्क का प्रावधान, पेयजल हेतु बोर का प्रावधान, ट्रेकमेंटेनेंस कर्मचारियों के लिये बुनियादी सुविधाओं के साथ रेस्ट रूम का प्रावधान करने, मंडल के सभी छोटे स्टेशनों के रेलवे कालोनियों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने, उमरिया स्टेशन के इंडोर बेडमिंटन कोर्ट में मास्ट लाइट लगाने, सामुदायिक भवन का प्रावधान करने, शहडोल के देवांता अस्पताल से टाई-अप कर रेलवे कर्मचारियों को मेडिकल उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने, बेलपहार स्टेशन में कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संख्या में आवास की व्यवस्था, शहडोल एवं ब्रजराजनगर स्टेशन के कर्मचारी पार्किंग का विस्तार, कोरबा के खेल मैदान में बाउंड्री वाल का प्रावधान करने, शहडोल रेलवे कॉलोनी में सिटी पुलिस थाना खोलने हेतु जमीन उपलब्ध कराना, अनूपपुर में मिनी सामुदायिक भवन का निर्माण, बिलासपुर एवं शहडोल के सामुदायिक भवनों का अपग्रडेशन करने, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का विस्तार के संबंध में गहन चर्चा की गई। चर्चा उपरांत अधिकांश मुद्दों पर सहमति बनी। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री आर राजगोपाल ने मजदूर कांग्रेस के सदस्यों को सभी विकास कार्यों में रेलवे प्रशासन को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि मजदूर कांग्रेस द्वारा उठाये गए सभी मुद्दों के निराकरण करने में रेल प्रशासन अपना पूरा योगदान देगा।