मगरपारा में 30 लाख की लगात से होगा नाली निर्माण महापौर ने किया भूमिपूजन


बिलासपुर. मगरपारा वार्ड नंबर 32 में पानी निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 30 लाख रूपए की लागत से वार्ड क्रमांक 32 में आरसीसी नाली का निर्माण मगरपारा चौक से अग्रसेन चौक तक किया जाएगा। जिसका महापौर रामशरण यादव व निगम सभापति श्ोख नजीरूद्दीन ने गुरुवार को भूमि पूजन किया।

महापौर रामशरण यादव ने बताया कि लंबे समय से वार्ड में पानी निकासी की समस्या की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद नगर निगम ने नाली निर्माण कराने की योजना बनाई जिसका आज भूमि पूजन किया गया है। इसके निर्माण के बाद पानी निकासी की समस्या नहीं रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नरेन्द्र रामटेके, अशोक भंडारी, एम.आई.सी सदस्य , राजेश शुक्ला , सीताराम जायसवाल, बजरंग बंजारे, अजय यादव, मनीष गढ़ेवाल, भरत कश्यप, पार्षद कु.स्वर्णा शुक्ला, रामप्रकाश साहू, भरत जुरयानी, नगर निगम बिलासपुर जोन क्रमांक 5 के जोन आयुक्त डीके शर्मा, सहायक अभियंता सोम शेखर विश्वकर्मा , उपअभियंता कुमारी दुर्गा कंवर आदि उपथित थे।

वार्ड 66 व 67 में महापौर ने मितानिनों का किया सम्मान
महापौर रामशरण यादव,66 वार्ड पार्षद पुष्पा तिवारी, 67 वार्ड पार्षद मनीष गढ़ेवाल व जनप्रतिनिधियों के साथ मितानीन एवं आरोग्य समिति के सदस्यों को उपहार देकर उनके द्बारा किए जा रहे श्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया। वार्ड 66 व 67 में आयोजित कार्यक्रम में मितानिन महिलाओं का सम्मान किया गया। जहां क्षेत्र की मितानिन महिलाएं मौजूद रही 15 मितानिन को उपहार भेंट किया गया।

महापौर यादव ने कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के विषम परिस्थितियों में मितानिन अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कार्य कर रही है, शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इन महिलाओं का सम्मान करना गर्व की बात है। आगे उन्होंने कहा कि मितानिन महिलाएं क्षेत्र के नागरिकों एवं घर-घर से वाकिफ होती है, हर क्षेत्र में महिलाएं कार्य कर रही है! इनके छोटे-छोटे प्रयासों से बड़े-बड़े कार्य संपन्न हुए हैं। इस कार्यक्रम में मितानिन रानू साहू, मीना ठाकुर, शीतला कश्यप, कुंती चौबे, जानकी राज का सहित अन्य मितानिन शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!