मजबूत सशक्त और समृद्ध शाली भारत चाहते थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय: अमर अग्रवाल
बिलासपुर. मजबूत सशक्त समृद्ध शाली भारत चाहते थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी उक्त उद्गार प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए अपने निज निवास स्थान राजेंद्र नगर बिलासपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए एवं उन्हें याद करते हुए कहा कि देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा उन्होंने दी भारत की सनातन विचारधारा को युगा अनुकूल रूप से प्रस्तुत करते हुए भारत को पुनः सोने की चिड़िया एवं विश्व गुरु के रूप में देखना चाहते थे। वह 1937 में कानपुर में बी.ए. की पढ़ाई कर रहे थे, तब अपने सहपाठी बालू जी महाशब्दे की प्रेरणा से संघ के संस्थापक डॉ.हेडगेवार जी का सानिध्य कानपुर में ही मिला। वे संघ का प्रशिक्षण पूर्ण कर संघ के जीवन व्रति प्रचारक हो गए । अजीवन संघ के प्रचारक रहे । 21 अक्टूबर 1951 को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की अध्यक्षता में भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई । 1952 में इसका प्रथम अधिवेशन कानपुर में हुआ। श्री उपाध्याय जी इस दल के महामंत्री बने इस अधिवेशन में 15 प्रस्ताव में से 7 प्रस्ताव उपाध्याय जी ने प्रस्तुत किए।
इस दौरान डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने उनकी कार्यकुशलता और क्षमता से प्रभावित होकर कहा कि यदि मुझे 2 दिनदयाल मिल जाए तो मैं भारतीय राजनीति का नक्शा बदल दूं सन 1967 में कालीकट अधिवेशन में उपाध्याय जी भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए मात्र 43 दिन अध्यक्ष रहे 10 एवं 11 फरवरी 1968 की रात्रि में मुगलसराय स्टेशन पर उनकी हत्या कर दी गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा जिले के नगला चंद्रभान ग्राम में हुआ था। श्री अग्रवाल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सहारा जीवन देश के लिए समर्पित रहा। हमें उनके बताए मार्गो एवं आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान श्री अग्रवाल ने उनके जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण दुबे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर लाला भाभा एवं आलेख वर्मा भी उपस्थित थे।