मटियारी में शोक संतप्त परिवार से मिले कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास


बिलासपुर. मटियारी ग्राम में लोमहर्षक घटना जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों को मारने के पश्चात स्वयं हाईवा के सामने कूदकर हत्यारे ने जान दे दी थी, उनके परिवार से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, मार्गदर्शक,पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने अपने सहयोगियों कांग्रेस नेता  साखन दरवे, महासचिव सूर्यवंशी समाज बिलासपुर छत्तीसगढ़, कांग्रेस नेता महेश मिश्रा, कांग्रेस नेता मनोज श्रीवास् के साथ शोक संतप्त परिवार एवं ग्रामीण जनों से मुलाकात किया. इस अवसर पर  श्रीवास ने  शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया एवं विपदा के समय साथ देने  की बात कही. शोकाकुल परिवार के मुखिया मेलाराम सूर्यवंशी से चर्चा करने के उपरांत त्रिलोक श्रीवास ने सूर्यवंशी परिवार को यह आश्वस्त किया कि मृतक जनों के दशगात्र कार्यक्रम की सारी व्यवस्था श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास, जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत मटियारी के सरपंच राजेंद्र सूर्यवंशी एवं पंचायत परिवार की ओर से किया जाएगा. इस अवसर पर कृष्णा यादव, सुखदेव तिवारी, नरेंद्र वस्त्रकर, रामकिशोर जायसवाल, वेदव्यास श्रीवास, अरुण सिसोदिया, श्यामसुंदर पंच, सतीश सूर्यवंशी, शैल सूर्यवंशी, पंच. रेनू यादव, पंच अश्वनी यादव, पंच नर्मदा टाइगर, दादू शिकारी, सचिन  पवार पंच आदि जन उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!