मटियारी से तड़के हुआ युवक का किडनैप कोटा में मिली अधजली लाश

बिलासपुर. सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी गांव से रविवार की तड़के एक युवक का अपहरण हुआ और चंद घंटों बाद कोटा क्षेत्र में युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है। मिली जानकारी के अनुसार मटियारी निवासी जयकिशन पिता सुंदरलाल उम्र 19 वर्ष अपने एक साथ अतुल के साथ सुबह करीब 3.30 बजे मैदान तरफ गया था। कुछ देर बाद वहां पर सफेद रंग की कार आई जिसमें 10 से 12 लोग सवार थे।कार में एक लकड़ी की उपस्थिती भी बताई गई। कार सवार लोगों ने पहले जयकिशन और अतुल से विवाद किया और उसके बाद जयकिशन का अपहरण कर लिया। वहीं अतुल मौके से भागने में कामयाब हुआ और उसने पूरी घटना पुलिस को बताई। कुछ देर बाद जब सुबह हुई और उजेला हुआ तो कोटा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक की अधजली लाश मिली।लाश पर मौजूद कपड़ों से और शरीर के अन्य अधजले हिस्सों की पहचान से मृतक जयकिशन ही बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।