मणिपुर में BJP सरकार पर संकट के बादल, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव


इ्म्फाल. मणिपुर में बीजेपी के चार मंत्रियों सहित नौ विधायकों के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर संकट बरकरार है. कांग्रेस ने एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए गवर्नर नजमा हेपतुल्ला से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है. गवर्नर से मुलाकात के बाद एनपीपी प्रमुख थांगमिलेन किपगेन ने पत्रकारों से कहा- ‘एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हमने गवर्नर से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है.’

किपगेन ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से राज्य में इबोबी सिंह के नेतृत्व में सरकार गठन के लिए नवगठित ‘सेक्युलर प्रोग्रेसिव फ्रंट’ (SPF) को आमंत्रित करने का भी अनुरोध किया. कांग्रेस, एनपीपी, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों समेत एसपीएफ के सभी सदस्यों के समर्थन पत्र का भी जिक्र किया गया है. राजभवन की तरफ से इस मुद्दे पर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है.

बता दें कि बुधवार को उपमुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह, आदिवासी एवं पर्वतीय क्षेत्र विकास मंत्री एन कायिशी, युवा मामलों और खेल मंत्री लेतपाओ हाओकिप और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एल जयंत कुमार सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा, बीजेपी विधायक एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकिप और सैमुअल जेंदई ने विधानसभा तथा पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसका बाद विपक्षी कांग्रेस ने सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी. समर्थन वापस लेने वाले बाकी सदस्यों में तृणमूल कांग्रेस के विधायक टी रबिंद्र सिंह और निर्दलीय विधायक शहाबुद्दीन शामिल हैं.

बहरहाल, इबोबी सिंह का कहना है कि सत्तारूढ़ गठबंधन में दरार के लिए कांग्रेस जिम्मदार नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर पार्टी बहुमत साबित कर सकती है. उन्होंने कहा- ‘पार्टी ने समान सोच वाले विधायकों के साथ मिलकर चलने का फैसला किया है.’

नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ विधायकों की संख्या अब 29 हो गई है. बिरेन सिंह के समर्थन में 23 विधायक हैं जिनमें बीजेपी के 18, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के चार और एलजेपी के एक विधायक हैं. उधर, मणिपुर उच्च न्यायालय ने विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिया कि वह दलबदल करने वाले सात कांग्रेस विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी लंबित मामलों पर शुक्रवार तक कोई आदेश न सुनाएं. कांग्रेस के ये विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!