मतदान अधिकारी क्रमांक-1 और पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बिलासपुर. नगर पालिका आम निर्वाचन 2019 अंतर्गत जिले के 9 नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नियुक्त मतदान अधिकारी क्रमांक 1 और पीठासीन अधिकारियों को आज प्रशिक्षण दिया गया। बर्जेश कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा देवकीनंदन कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण का कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने मतदानकर्मियों से कहा कि वे बारीकी से प्रशिक्षण लंे तथा समस्त शंकाओं का समाधान प्राप्त करें। जिससे निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार मतपेटी के माध्यम से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया जायेगा। अतएव मतपेटियों की सीलिंग के प्रक्रिया को भी अच्छी तरह समझ लें। जिससे उन्हें परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित गुप्ता भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के लिये नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रत्येक स्कूल के चार-चार कमरों मंे दो-दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन सामग्री, मतदान अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन, पीठासीन अधिकारियों द्वारा की जाने वाली घोषणाएं, चैलेंज वोट, निविदत्त मतपत्र, मतदान समाप्ति के 5 मिनट पूर्व पर्ची बांटने की प्रक्रिया, मतपेटी को सील करने की प्रक्रिया, मतपत्र लेखा प्रारूप 18 तैयार करना तथा इसकी प्रमाणित प्रति मतदान एजेंट को दिये जाने के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह परिनियत लिफाफों को कैसे सील करना है, पीठासीन अधिकारी की डायरी को भरे जाने, सेक्टर अधिकारी को सौंपने हेतु 13 बिन्दु का प्रपत्र-3 भरने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान केन्द्र के अंदर धूम्रपान और मोबाईल का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। केवल पीठासीन अधिकारी को ही मोबाईल रखने की अनुमति है। उम्मीदवार के कार्यकर्ता मतदान केन्द्र के 200 मीटर बाहर मतदाता पर्ची बांट सकेंगे। मतपत्रों को सीरियलवार जारी नहीं करना है, इस संबंध में भी जानकारी दी गई।