मतदान केन्द्र ऐसे बनायें कि मतदाताओं को अधिक दूरी तय न करनी पड़े : अपर कलेक्टर

बिलासपुर. अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उईके ने आज यहां मंथन सभाकक्ष में टीएल बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को नगरीय निकाय निर्वाचन की आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये मतदान केन्द्रों को इस प्रकार तय करें कि मतदाताओं को मतदान करने के लिये अधिक दूरी तक न जाना पड़े। उन्हांेने कलेक्टर जन चैपाल में आये प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिये। श्री उईके ने कहा कि 2 अक्टूबर से मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना नगरीय निकायों में भी लागू हो रही है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आवश्यक तैयारी कर लें। योजना के तहत लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके, इसके लिये स्वास्थ्यकर्मियों की टीम का गठन कर लें। सभी अधिकारी और कर्मचारियों की सेवा से संबंधित जानकारी आॅनलाईन की जानी है। इसके लिये सभी विभाग अपने स्टाॅफ की सेवाओं से संबंधित जानकारी ई-कार्मिक संपदा का फार्म भरकर अपलोड कर दें। जिससे जानकारी आॅनलाईन की जा सके।