June 13, 2020
मत्स्याखेट पर 16 जून से 15 अगस्त तक पूर्णतः प्रतिबंध
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. बलरामपुर जिले के मत्स्य विभाग के सहायक संचालक मूरत सिंह ने बताया है कि वर्षा ऋतु में मछलियों के प्रजनन को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें संरक्षण देने हेतु राज्य में छत्तीसगढ़ नवीन मत्स्य पालन अधिनियम के तहत् 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक की अवधि को बंद ऋतु के रूप में घोषित किया गया है। इस अवधि में प्रदेश के समस्त नदियों, नालों तथा छोटे नदियों, सहायक नदियों में जिन पर सिंचाई के तालाब, जलाशय निर्मित किये गये हैं। सभी में मत्स्याखेट 16 जून से 15 अगस्त 2020 तक पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इस नियम को उल्लंघन करने एवं अपराध सिद्ध होने पर एक वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना तथा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है।
सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक में संशोधन : जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की सहकारिता एवं उद्योग समिति की बैठक 17 जून 2020 को आयोजित की गई थी। अब उक्त बैठक को संधोधित करते हुए 15 जून 2020 को दोपहर 1.00 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में आयोजित की गई है। सहकारिता एवं खाद्य विभाग द्वारा वितरित सामग्री की जानकारी, सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्रों में सामग्री की उपलब्धता/वितरण की जानकारी, खाद-बीज भण्डारण व वितरण की जानकारी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, रेशम व हाथकरघा विभाग द्वारा हितग्राहीमूलक योजना, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प तथा खादी ग्रामोद्योग से संबंधित योजनाओं एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।
जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति की बैठक 16 जून को : हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास नियम 2013 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत् जिल स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में 16 जून को शाम 5.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिला स्तरीय सर्वेक्षण एवं सतर्कता समिति की नियत बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला कोषालय अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, जयप्रकाश सम्बल ग्राम दहेजवार और नीलम सोनवानी ग्राम टांगरमहरी को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।