April 7, 2020
मदद का सिलसिला अनवरत जारी जरूरतमंदों को लगातार राशन बांटे जा रहे
बिलासपुर. देश में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु 14 अप्रैल 2020 तक सभी यात्री गाड़ियों को रद्द किया गया है। गाड़ियों के रद्द होने के कारण रेलवे सहायकों व रेलवे से जुड़े दैनिक कार्य करने वालों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन, वाणिज्य विभाग सहित सभी विभागों द्वारा रेलवे सहायकों(कुली) की मदद हेतु अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं। इस कार्य में छत्तीसगढ़ श्रम विभाग व रेलवे के कर्मचारी संगठन भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। साथ ही सभी मिलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंदो की हर संभव सहायता की जा रही है। आज बिलासपुर स्टेशन के सभी रेल सहायक (लाइसेंस पोर्टर) व स्थानीय जरूरत मंदो को , छत्तीसगढ़ श्रम विभाग, विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा उपलब्ध कराए गए 130 पैकेट राशन सामग्री को वाणिज्य विभाग व स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा वितरण किया गया । राशन पैकेट में चांवल, दाल, आटा, तेल, साबुन, मसाला आदि शामिल किये गए हैं। इस अवसर पर श्री किशोर निखारे मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री एस भारतीयन सहायक मंडल वाणिज्य प्रबधक , श्री हरीश दीक्षित, श्री योग सेवा समिति सरकंडा बिलासपुर , श्री वीरेंद्र गुप्ता स्वास्थ्य निरीक्षक, श्री धनंजय वाणिज्य निरीक्षक एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।रेलवे प्रशासन इनकी हर सम्भव मदद के लिये प्रतिबद्ध है। साथ ही उनको आश्वस्त किया गया कि ऐसी मदद आगे भी की जाएगी।