January 5, 2021
मध्यप्रदेश : पालक महासंघ द्वारा किया गया बैठक का आयोजन
भोपाल. पालक महासंघ मध्यप्रदेश द्वारा आम सभा की मीटिंग भोपाल के चिनार पार्क में आयोजित की गई. जिसमे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने मीटिंग की अध्यक्षता की संगठन के संरक्षक महेश अग्रवाल एवं अवधेश तिवारी, उपाध्यक्ष नरेश जैन कोषाध्यक्ष, शिव शर्मा महिला बिंग की अध्यक्ष श्रीमति टेसू गुगलानी एवं अन्य पदाधिकारी गणों में जिला अध्यक्ष सिहोर सहदेव चौहान सहित विभिन्न स्कूलों के पालकगण उपस्थित हुए.
प्रदेश महासचिव प्रबोध पंड्या द्वारा कई प्रस्ताव रखे गए. जो सर्व सम्मति से पारित किये गए संगठन की आंतरिक व्यवस्था के विस्तार हेतु भी चर्चा की गई. मीटिंग का संचालन दीपेश विजयवर्गीय संयुक्त सचिव द्वारा किया गया. श्रीमति सुनीति तिवारी बरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव प्रबोध पंड्या ने बताया कि बैठक में निम्न निर्णय लिए गए
1- चुनाव प्रकिया में सर्व सम्मति से कमल विश्वकर्मा को अध्यक्ष पद के लिए तीसरी वार समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा चुना गया कार्यकारणी के विस्तार हेतु अध्यक्ष के निर्णय पर सर्व सम्मत कार्यकारणी का गठन किया जाये.
2- जिला इकाई भोपाल जिला अध्यक्ष पद के लिए मुकेश गुप्ता को चुना गया.
3- संगठन के अध्यक्ष द्वारा सम्मानियों को प्रदेश सलाहकार नरेंद्र भार्गव एवं आर۔एस۔ यदुवंशी का चयन किया गया.
4- फीस रेगुलेशन एक्ट में बहुत बड़ी विसंगति है राज्य सरकार ने सीधा 10% फीस प्रतिवर्ष बढ़ाने का जो अधिकार दिया गया है बिना आय व्यय का व्यौरा देखे पालक महासंघ ने अपनी मांग स्पष्ट की कि पहले इनका तीन वर्ष ऑडिट किया जाए अधिकतम 3% से 5% तक शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी जाए.
5- निजी स्कूल मा۔उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार के आदेशों के लगातार उल्लघन से अभिभावक परेशान हैं हमारी मांग है ऐसे स्कूलों की मान्यता निरस्त की जावे एवं सीबीएसई बायलॉज की तहत 5 लाख जुर्माना किया जाए.
6- सभी क्लासों में एन.सी.ई. आर.टी. की किताबे अनिवार्य की जावे.