April 20, 2020
मध्यान भोजन के नाम पर स्कूली बच्चों को दिया घटिया राशन
बिलासपुर. गौरेला पेन्ड्रा मरवारी जिले के ग्राम पडवनिया के शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों को बाटे जा रहे 40 दिनों के राशन घटिया स्तर राशन बाटा जा रहा था। मामले की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की तो सही पाने पर घटिया राशन के स्थान पर अच्छा राशन बाटने का आदेश दिया है। मामले में कार्रवाई को लेकर जब जिला शिक्षा अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने मामले में जांच व कारण बताओ नोटिस जारी होने की बात कही है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के सारे शिक्षा संस्थान बंद है। स्कूलों को बंद होने के कारण प्रदेश सरकार ने स्कूल में मिलने वाले मध्यान भोजन का राशन बच्चों को वितरण का फरमान जारी किया है। प्रदेश सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के सभी स्कूलों में स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन की जगह 40 दिनों का राशन वितरण हो रहा है। बच्चों को दिए जा रहे 40 दिनों के राशन में गुणवक्ता विहिन राशन वितरण की शिकायत पेन्ड्रा, गौरेला मरवाही जिले के पडवनिया माध्यमिक शाला में सामने आई है। जानकारी के अनुसार बच्चों को मिल रहे घटिया राशन की शिकायत 3 अप्रैल को खंड शिक्षा अधिकारी को मिली थी। मामले की जांच के लिए जब खंड शिक्षा अधिकारी गौरेला गिरीश लहरे माध्यमिक शाला पहुंच मामले की जांच के दौरान मिली शिकायत सही पाई गई। स्कूल में बच्चों को घटिया राशन वितरण के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया साथ ही स्कूल की प्रधान पाठिका सरस्वती गुप्ता कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। घटिया राशन वितरण की जानकारी लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर घटिया क्वालटी के राशन को बदलकर अच्छी क्वालटी का भोजन पैके ट उपलब्ध कराया गया है। वही प्रधानपाठिका पर कार्रवाई के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक गोलमोल जवाब दे रहे है।