मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान अस्पताल में भर्ती, कहा- ‘आम आदमी की तरह कराएंगे इलाज’


भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)  शनिवार को कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित पाए गये हैं. उन्हें शहर के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार को इसकी जानकारी ट्वीट करके दी.

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझमें कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे थे.जांच के बाद मेरी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे अपनी कोरोना वायरस जांच करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग पृथक-वास में चले जाएं.’ हॉस्पिटल में भर्ती होने से पहले उन्होंने कहा, ‘मुझे डॉक्टर्स ने एडमिट होने की सलाह दी है. मैं कोविड-19 के लिए निर्दिष्ट चिरायु हॉस्पिटल (भोपाल) में भर्ती होने जा रहा हूं.’

चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीज को जिद नहीं करनी चाहिए कि हम घर में ही पृथक रहेंगे या हॉस्पिटल नहीं जाएंगे. हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिए.उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के जरा भी लक्षण आएं तो लापरवाही न बरतें, तत्काल जांच कराएं और उपचार प्रारम्भ करें.’ चौहान ने कहा, ‘मैं कोरोना वायरस दिशा-निर्देश का पूरा पालन कर रहा हूं. प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सावधानी रखें, जरा सी असावधानी कोरोना वायरस को निमंत्रण देती है.’ मुख्यमंत्री ने बताया, ‘मैंने कोरोना वायरस से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन समस्याओं को लेकर कई लोग मिलते ही थे. मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा लें.’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस का समय पर इलाज होता है तो यह बिल्कुल ठीक हो जाता है.

चौहान ने बताया, ‘मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक करता रहा हूं. मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंस से कोरोना वायरस की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा और मेरी अनुपस्थिति में यह बैठक प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी करेंगे.’  उन्होंने कहा, ‘मैं स्वयं भी पृथक-वास में रहते हुए इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस नियंत्रण के हर संभव प्रयास करता रहूंगा.’ चौहान ने कहा, ‘आप सब सावधान रहें, सुरक्षित रहें और गाइडलाइन का पालन जरूर करें.’ इसी बीच, मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के के कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम को चिरायु मेडिकल कॉलेज  में भर्ती करा दिया गया है.

आम आदमी की तरह होगा मुख्यमंत्री का इलाज
लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चिरायु हॉस्पिटल में आम आदमी की तरह इलाज कराएंगे.’ मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुख है शिवराज जी आप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें. आपको सामाजिक दूरी का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा. मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी, आप पर कैसे करते. आगे अपना ख्याल रखें.’ वहीं, भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, ‘ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. आप जल्द ही स्वस्थ होकर प्रदेशवासियों की सेवा करें, ऐसी कामना करता हूं.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!