मनरेगा से बदली नहर की तस्वीर

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग के निर्देश पर नहर मरम्मत कार्य से तखतपुर विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में किसानांे को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है।  कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग कोटा ने बताया कि तखतपुर विकासखण्ड में नर्मदा डायवर्सन योजना का निर्माण वर्ष 1982 में किया गया था। योजना से 13 ग्रामों के 1335 हेक्टेयर में सिंचाई प्रस्तावित की गई थी। लेकिन वर्षों से नहर मरम्मत न होने के कारण 20 प्रतिशत ही सिंचाई हो पाती थी और क्षेत्र के किसानों को इससे ज्यादा लाभ नहीं मिल पाता था। कलेक्टर के निर्देश पर मनरेगा के तहत 13 किलोमीटर लंबी मुख्य नहर मरम्मत कार्य हेतु 10.64 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस राशि से 9.87 लाख रूपये व्यय कर नहर मरम्मत कराया गया। नहर मरम्मत होने से 1 अगस्त से सिंचाई हेतु पानी दिया जाने लगा है।       

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!