मनीष दत्त सम्मान समारोह एवं काव्य संगीत स्पर्धा 2 फरवरी को
बिलासपुर. काव्य भारती परिवार की ओर से 2 फरवरी को मनीष दत्त सम्मान समारोह एवं संगीत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। काव्य भारती के संस्थापक मनीष दत्त के शिष्य, जाने-माने बॉलीवुड संगीतकार अर्नब चटर्जी एवं डॉ अजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बिलासपुर प्रेस क्लब मे कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी । चटर्जी ने बताया कि वे इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मुंबई से आज ही बिलासपुर पहुंचे हैं । मनीष दत्त ने देश के महान कवियों की 2000 रचनाओं को संगीतबद्ध किया है और उनके सैकड़ों शिष्यों ने देश-विदेश मे अच्छा मुकाम हासिल किया है। दत्त को बहुत पहले ही पद्मश्री और पद्म विभूषण जैसा सम्मान मिल जाना चाहिए था लेकिन यह संभव नहीं हो सका इसलिए हम शिष्य उनके सम्मान में ऐसा आयोजन कर रहे हैं । उन्होने बताया कि पहला मनीष दत्त सम्मान समारोह वर्ष 2016 मे रखा गया था जिसमें संगीतकार विनोद श्रीवास्तव एवं कवि डॉ विजय सिन्हा सम्मानित किए गए थे । यह दूसरा आयोजन है। इस बार डॉ सपना चक्रवर्ती , डॉ सुप्रिया भारतीयन , डॉ आयना घोष चटर्जी , अखिलेश पांडे , सविता कुछवाहा एवं चन्दना चौधरी को सम्मानित किया जाएगा । अर्नब चटर्जी ने आगे बताया कि सम्मान समारोह शाम 6 बजे प्रियदर्शनी हाल , इन्दिरा विहार , एसईसीएल , बिलासपुर मे रखा गया है। इससे पूर्व यहीं पर दोपहर 2 बजे से काव्य भारती संगीत प्रतियोगिता होगी जिसमें प्रतिभागी, काव्य भारती द्वारा ही तैयार किए गए संगीत पर आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगे । इसके लिए अभी तक 40 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी हैं । पत्रवार्ता में मौजूद डॉ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि शांति निकेतन विद्या पीठ की तर्ज पर काव्य भारती विद्यापीठ की स्थापना का भी श्री मनीष दत्त के शिष्यों ने फैसला लिया है । इस दिशा में शीघ्र ही एक मसौदा तैयार कर राज्य शासन को सौपा जाएगा ताकि बिलासपुर के किसी विश्वविद्यालय में पीठ की स्थापना हो सके। मनीष दत्त सम्मान समारोह मे हाईकोर्ट के जस्टिस गौतम भादुड़ी , जिला एवं सत्र न्यायाधीश नूर दीन तिगाला , प्रियदर्शनी कला मंदिर के अध्यक्ष ए के सक्सेना और महापौर रामशरण यादव , जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र , गनियारी के चिकित्सक-गण विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल होंगे ।