मरम्मत होने पर इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत गतौरा एवं जयरामनगर स्टेशनों के मध्य आटो सिग्नलिंग हेतु नान-इंटरलाकिंग का कार्य किया जायेगा। यह कार्य दिनांक 24 जुलाई 2019 को सुबह 08 बजे से 25 जुलाई 2019 रात्रि 02.00 बजे तक (कुल 18 घंटे) किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
प्रभावित होने वाली गाडियां:-
1. दिनांक 24 जुलाई 2019 को गाडी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू रद्द रहेगी।
2. दिनांक 24 जुलाई 2019 को गाडी संख्या 68733/68734 गेवरारोड-बिलासपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
3. दिनांक 24 जुलाई 2019 को गाडी संख्या 68731/68732 गेवरारोड-बिलासपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
4. दिनांक 24 जुलाई 2019 को गाडी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
5. दिनांक 24 जुलाई 2019 को गाडी संख्या 58117 झारसुगडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी तथा झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
6. दिनांक 23 एवं 24 जुलाई 2019 को गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-गेवरारोड के बीच रद्द रहेगी।
7. दिनांक 24 एवं 25 जुलाई 2019 को गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
8. दिनांक 24 जुलाई 2019 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी तथा झारसुगडा से गाडी संख्या 58112 ईतवारी-टाटानगर बनकर टाटानगर के लिए रवाना होगी। यह गाडी झारसुगडा-ईतवारी के बीच रद्द रहेगी।
9. दिनांक 23 जुलाई 2019 को ईतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।