मरवाही उपचुनाव के नामंकन रैली एवं आमसभा में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संघठन की तैयारी जोरो पर : अटल श्रीवास्तव


बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पेंड्रा,मरवाही,गौरेला के संघठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने बताया की मरवाही उपचुनाव के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्यासी डॉ. केके धुर्व के नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। रैली के पश्चात पेंड्रा रोड स्थित केशव कुंज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आमसभा होगी।


जिसमें प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसियों का जमवाड़ा रहेगा। गौरेला,पेंड्रा वासियो के बहुप्रतीक्षित मांग पेंड्रा को जिला बनाने की मांग को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनते ही पूरा किया, जिससे पूरा पेंड्रा,गौरेलावासी प[प्रसन्न है और अपने नेता को मरवाही सीट कांग्रेस की झोली में डालकर उनका सम्मान करेंगे।


साथ ही गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यलय का उद्धाटन प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं संग़ठन प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। भाजपा के अर्चना पोत्रे, ध्यान सिंह पोत्रे एवं श्याम कंवर ने प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल व संग़ठन प्रभारी अटल श्रीवास्तव के समक्ष कांग्रेस के रीति नीति पर विश्वास करते हए कांग्रेस में प्रवेश किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!